Haryana Air Pollution: देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित 26 शहरों में हरियाणा के 9 शामिल, इस जिले का सबसे बुरा हाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 03:07 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : प्रदूषण से हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्य बेहाल नजर आ रहे हैं। देश भर के 26 सबसे प्रदूषित शहरों में प्रदेश के 9 शहर शामिल हो चुके हैं। यहां का AQI 300 पार कर गया, वहीं 375 AQI के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला भिवानी रहा। पिछले 2 दिनों से स्मॉग की मात्रा ज्यादा होने के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
16 नवंबर से मिलेगी राहत
प्राइवेट एजेंसी क्लाइमेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली की ओर बहने वाली हवाओं की बहुत धीमी रफ्तार है, जिस कारण प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। 16 नवंबर के बाद आसमान साफ होने के आसार हैं, जिससे प्रदूषण में कमी देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में खराब हुई हवा
प्रदूषण के चलते भिवानी, पानीपत, सोनीपत, धारूहेड़ा, गुरुग्राम, चरखी दादरी, बल्लभगढ़ व रोहतक का AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया। फतेहाबाद (AQI 87) को छोड़ दें तो बाकी जिलों में भी प्रदूषण के चलते हालात बिगड़े हुए नजर आए। इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में भी प्रदूषण से आबोहवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)