PWD के 90 फीसदी अधिकारी विभागीय परीक्षा में फेल, अब नहीं होगी वेतन में वृद्धि
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:20 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा लोक निर्माण विभाग (PWD) में सहायक अभियंता (AE) और उप-मंडल अभियंता (SDO) पदों पर कार्यरत अधिकांश अधिकारी विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। विभागीय नियमों के अनुसार पदोन्नति के 2 वर्ष के भीतर 5 विषयों की इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है, तभी एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) और वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है। परीक्षा में 90 प्रतिशत अभियंता फेल होने के कारण अब उनका वेतन वृद्धि का प्रोसेस अटक गया है।
विभाग ने निर्माण एवं गुणवत्ता, वित्त और कार्यालय संचालन, पेयजल एवं ड्रेनेज सिस्टम, सामान्य मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मौखिक परीक्षा इन 5 विषयों पर आधारित यह परीक्षा मई और जून में दो चरणों में आयोजित की थी।
60% अंक लाना है अनिवार्य
लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल के अनुसार कुल 61 इंजिनियर परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें केवल 6-7 अभियंता ही सभी विषयों में सफल हो पाए। कई इंजिनियर दो या तीन विषयों में पास हुए हैं, लेकिन नियमों के तहत पूरे पांच विषयों में 60% अंक लाना अनिवार्य है।
असफल इंजिनियरों को मिलेगा दूसरा मौका
सरकार ने असफल इंजिनियरों को दोबारा मौका देने का निर्णय लिया है। विभागीय मानकों के अनुसार वर्ष में एक बार परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी असफल अभियंता पुनः शामिल हो सकेंगे।
HSVP की हालत भी चिंताजनक
इधर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की विभागीय परीक्षा में भी स्थिति चिंताजनक रही। SDO पदोन्नति के लिए आयोजित 100 अंकों की परीक्षा में शामिल 6 JE में से एक भी पास नहीं हो सका, जबकि एक JE अनुपस्थित रहा। यह परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।
असफलता पर सवाल
इस तरह परीक्षाओं में लगातार बढ़ती असफलता दर विभाग की तैयारी प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा पास करना अनिवार्य है, अन्यथा पदोन्नति और वित्तीय लाभ प्रभावित होते रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)