कोरोना: हरियाणा के इस जिले में कल आए 942 नए मामले, कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुए ये इलाके
punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 10:58 AM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार में बुधवार को एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी। बुधवार को आए आंकड़ों के अनुसार जिला में कुल 942 नये मामले कोरोना के सामने आए हैं, वहीं मृत्यु के आंकड़ों में 10 मृतकों की संख्या बढ़ गयी है। कोरोना की इस बढ़ती रफ्तार के साथ ही प्रशासन ने भी अधिक सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कई महीनों के बाद दोबारा कंटेनमेंट जोन बनाये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
इन इलाकों में की गई सख्ती
मंगलवार को प्रशासन ने अर्बन एस्टेट 2, मॉडल टाउन और सूर्य नगर के बहुत से इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया था। प्रशासन ने सूर्य नगर गली नम्बर 10, 13 व 19 को कन्टेनमेंट जोन बनाया है तथा बाकि क्षेत्र को बफर जोन में रखा है। इसी प्रकार अर्बन एस्टेट-2 में डाबड़ा चौक से बाएं तरफ का मार्ग, एमसी डीसी कॉलोनी, सुखदा अस्पताल के पास प्रवेश मार्ग, नजदीक सैनी स्वीट्स मार्ग, जिंदल चौक के समीप प्रवेश मार्ग, गणपति स्वीट्स के नजदीक प्रवेश मार्ग, डिप्टी सीएम आवास के समीप प्रवेश मार्ग को कन्टेनमेंट जोन में तथा बाकि क्षेत्र को बफर जोन में रखा है। इसी तरह मॉडल टाउन में जिंदल चौक, तोशाम रोड तथा सिरसा रोड की तरफ से प्रवेश मार्ग को कन्टेनमेंट एवं बाकी के क्षेत्र बफर जोन में रखा गया।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया जा रहा विशेष सैंपल अभियान
कन्टेनमेंट जोन में दूध, किरयाना, सब्जी एवं फल तथा दवा इत्यादि जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेगी। नौकरी- पेशा लोगों आवागमन कर सकेंगे बशर्ते कि वे अपना कोविड टेस्ट कराएंगे और नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इन तीनों कंटेनमेंट जोन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष सैंपल अभियान चलाया गया। यहां आने जाने वो और रहने वालों के कोरोना सैम्पल लिये गये। हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के अनुसार जितने अधिक सैंपल होंगे, उतना जल्दी कोरोना की चेन तोडऩे का काम किया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)