खुशखबरी! हरियाणा में फसल बुवाई के लिए मिलेगी मुफ्त मशीनें, ऐसे जल्द अप्लाई करें किसान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:36 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में मक्का की बिजाई के लिए निःशुल्क मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है। इस मशीन की मदद से किसान आसानी से अपने खेतों में मक्का की बिजाई कर सकेंगे।
इसको लेकर कृषि विभाग के सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा ने बताया कि यह मशीन किसानों को मक्का की बिजाई के लिए बिना किसी शुल्क के दी जाएगी, लेकिन ट्रैक्टर और डीजल की व्यवस्था किसान को स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन क्यारी बनाने के साथ-साथ मक्का की बिजाई भी करेगी, जिससे पानी की बचत होगी और खरपतवार नियंत्रण में आसानी होगी।
सहायक कृषि अभियंता ने कहा कि इन मशीनों को लेने के लिए इच्छुक किसान को रेवाड़ी के सहायक कृषि अभियंता कार्यालय आना होगा और अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी सहित आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। ताकि किसानों को बिजाई के लिए मशीन मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)