दर्दनाक हादसा: घर में लगी आग में जिंदा जला 22 साल का युवक, बुझाने की कोशिश कर रहा था...भैंस की भी मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 10:12 AM (IST)

जुलाना( विजेन्दर):   जुलाना के वार्ड 13 की एक मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसमें एक 20 वर्ष से युवक हुए, एक भैंस की झुलसने से मौत हो गई और मकान मालिक दीपक सहित 3 लोग आग की चपेट में आने से घायल हो गए।  वार्ड 13 निवासी दीपक के मकान में सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर अचानक आग लग गई।आग में मकान के दो कैमरे व अन्य सामान जल कर  राख हो गए।  आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड को दी गई, जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे ।  हादसे में 22 वर्षीय युवक साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घर में बंधी एक भैंस भी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। 

 PunjabKesari
दीपक के मकान में तूड़े के कमरे में आग लगने की सूचना पाकर आस पास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े और फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी देर में ही धुएं का गुबार उठ गया। पड़ोस के युवक रवि, पंकज, दीपक, साहिल तुडे़ के कमरे की छत को उखाड़ने में लगे हुए थे। कमरे की छत लकड़ी की कडि़यों और फट्टियों की थी। 
PunjabKesari

अचानक छत की कड़ियां जल गई और छत धड़ाम से नीचे गिर गई। छत गिरने से साहिल भी नीचे गिर गया और मलबे के नीचे दबकर बुरी तरह झुलस गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। साहिल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesari
मृतक साहिल के चाचा पंकज ने आरोप लगाया कि सूचना के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। अगर गाड़ी समय पर आती तो साहिल की जान बच जाती। साहिल छत से गिरने के बाद लगभग 30 मिनट तक मलबे में दबा रहा। आस पास के लोगों ने ही साहिल को बाहर निकाला लेकिन तब तक  देर हो चुकी थी
PunjabKesari

जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली थी जुलाना में लाइन पर एक मकान में आग लगी हुई है। सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची यहां पहुंचने पर पता चला थोड़ी के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सुबह मकान मालिक ने करीब 5:30 पर देखा की मकान से धुआं निकल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले का जांच कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static