रोडवेज बस ने 4 साल के मासूम को कुचला, दादी के साथ कर रहा था सड़क पार

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:03 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में रविवार दोपहर शहर के संजय चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सौंदापुर निवासी कृष्ण कुमार का बेटा उदित अपनी दादी शकुंतला देवी के साथ बाजार गया था। दोनों सड़क पार कर रहे थे तभी हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो की बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

राहगीरों के अनुसार बस चालक ने अचानक वाहन की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे बच्चा संभल नहीं पाया और बस का पहिया उदित के पेट पर चढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल उदित को तुरंत हैदराबादी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

सूचना मिलते ही किशनपुरा चौकी प्रभारी एएसआई सुनील टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कृष्ण कुमार ने कहा कि कुछ समय पहले ही बेटा दादी के साथ घर से खुशी-खुशी निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static