इनेलो की कार्यकारिणी बैठक से पहले अभय चौटाला ने दिया बड़ा बयान(VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 03:13 PM (IST)
            
            सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा में आज इनेलो की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के सभी नेताओं के शामिल होने का दावा नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने किया है। वहीं इस बैठक से पहले अभय ने कहा कि अजय सिंह मेरे बड़े भाई है, उनके और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि बैठक में एसवाईएल के लिए आंदोलन शुरू करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आंदोलन का उद्देश्य एसवाईएल के  निर्माण व हरियाणा के किसानों को न्याय दिलवाना है।

उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में पहले भी मजबूत थी, आज भी मजबूत है,आगे भी मजबूत रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को कमजोर करने के लिए कांग्रेस ने कई बार प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने षडयंत्र के तहत ओम प्रकाश चौटाला व अजय सिंह चौटाला को जेल भेजने का काम किया था, लेकिन अब पार्टी ने उनकी नाक में दम किया हुआ है।