इस फेमस पंजाबी सिंगर के खिलाफ हरियाणा में केस दर्ज, पढ़िेए क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:49 PM (IST)

 हिसार: पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस के गाने पर विवाद गरम हो गया है। जैसमीन सैंडलस के एक पुराने गाने टफ लाइफ में गाली देने का आरोप लगाकर हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप बेरवाल ने एसपी को शिकायत दी है। कुलदीप इससे पहले पुष्पा 2 के बारे में शिकायत दे चुके हैं। 

 
एसपी को दी शिकायत में कुलदीप ने कहा कि वह एक दिन पहले 4 मार्च को घर पर परिवार के साथ मोबाइल फोन देख रहा था। तभी मोबाइल में मेरे सामने एक रील आई। इसमें पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस अपने गाने में आपत्तिजनक शब्दों को बोल रही थी। गाने के बोल पैसे वी छाल लेया शोहरत भी कमा ली... के बाद गाली दी गई है। परिवार के सामने इस तरह के बोल सुनकर मुझे गहरी ठेस पहुंची है। इस तरह के गाने हमारे समाज को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं।

 
पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर उर्फ जैसमीन सैंडलस के खिलाफ चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर पुलिस को शिकायत भेजी थी। शिकायत में जैसमीन पर गाने में गाली देने का आरोप लगाया गया था। 7 फरवरी को शिकायत देने के बावजूद अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static