भट्टूकलां में मिला सांपों का जोड़ा, ग्रामीणों में मचा हड़कंप...सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 08:12 PM (IST)

फतेहाबाद: क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बनछटियों के एक ढेर में सांपों का जोड़ा निकल आया। घबराए लोगों ने स्नेकमैन पवन जोगपाल को सूचित किया। सांपों का जोड़ा यहां मिलन कर रहा था। इसको देखते हुए किसी ने भी सांपों को हाथ नहीं लगाया। जैसे ही सांपों का मिलन पूरा हुआ तो उसके बाद सांपों को बनछटियों के ढेर से निकाला गया। मौके पर पहुंचे स्नेकमैन पवन जोगपाल ने सांपों के जोड़े को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 स्नेकमैन पवन जोगपाल ने बताया कि गांव भट्टूकलां से भाल सिंह साई का फोन आया, जिसने बताया कि हमारे घर के पास में एक लकड़ियों का ढेर है, उसमें एक सांप का जोड़ा एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक लकड़ी के ढेर के अंदर एक इंडियन रेट स्नेक प्रजाति के दो सांप थे, जो नर व मादा थे। उनका अभी प्रजनन का समय है, इसलिए वह मिलन कर रहे थे। उन्होंने उन सांपों को तंग नहीं किया। उसके कुछ देर बाद में उन्होंने वहां से लकड़ियों को हटाकर उन दोनों सांपों को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और फिर उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static