नशे में धुत बस चालक ने मचाया कोहराम, 5 गाड़ियों को रौंदा...बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:21 AM (IST)

बराड़ा(अनिल):  साहा में एक निजी बस चालक ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया। अनियंत्रित बस ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

PunjabKesari

घटना के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी। पांच वाहनों को टक्कर मारने के बाद बस साहा चौक के नजदीक स्थित एक मोटरसाइकिल की दुकान में जा घुसी। दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में बस के फंसने से उसकी गति धीमी हुई और वह वहीं रुक गई। यदि बस वहां न रुकती तो आगे और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही साहा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। साहा थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 
 `
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static