गूंगा पहलवान ने मोदी सरकार से मांगा खेल रत्न, X पर वीडियो शेयर कर लिखा- मेरी आवाज PM तक जरूर जाएगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:10 PM (IST)

झज्जर : झज्जर के सासरौली निवासी पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने फिर अपने हक के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने साल 2022 में डेफ ओलंपिक में पदक जीतने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने का अवसर प्राप्त किया था और अब उन्होंने वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री से खेल रत्न पुरस्कार देने की मांग की है।
 

 

वीरेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट डालकर वीडियो के माध्यम से अपनी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाते हुए लिखा है कि इस बार मेरी आवाज जरूर भारत के प्रधानमंत्री तक जाएगी। उन्होंने कमेटी पर तिरस्कार का आरोप लगाते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन कमेटी ने तिरस्कार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे लिखा कि मैं वर्ष 2017 से खेल रत्न का आवेदन कर रहा हूं, लेकिन हर बार नाम काट दिया जाता हैं। लगातार कमेटी द्वारा उन्हें अनदेखा करने पर उनकी पीड़ा फुट पड़ी और उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालकर उन्हें खेल रत्न दिए जाने की मांग की। 

बता दें कि गूंगा पहलवान पांच बार डेफ ओलिंपिक खेल चुके हैं। वह तीन बार स्वर्ण और दो बार कांस्य पदक जीत चुके हैं। इतना ही नहीं वीरेंद्र सिंह की उपलब्धियों को देखते हुए केंद्र सरकार उन्हें भीम अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री, नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है। फिलहाल उन्होंने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए नामांकन किया हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static