रोहतक में JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ठेकेदार से पेमेंट के मांगे थे इतने रूपये

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:16 PM (IST)

रोहतक : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रोहतक में JE को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने JE अंकित के पास से रिश्वत के 48 हजार रुपए बरामद किए हैं। टीम ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

ACB को शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। जनस्वास्थ्य विभाग झज्जर में उसने सफाई का ठेका लिया हुआ है। पूरा काम करने के बाद भी काम के पैसों के लिए कई दिन से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। इस पेमेंट के लिए JE अंकित ने उससे 88 हजार रुपए मांगे। जिसकी शिकायत उसने ACB टीम को दी।

प्लान के तहत मौके पर दबोचा 

टीम ने आऱोपी का पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम के प्लान के तहत ठेकेदार ने रिश्वत के लिए JE को झज्जर के गुरुग्राम रोड बुलाया। जैसे ही आरोपी JE रिश्वत लेने लगा तो टीम ने मौके पर ही धर लिया। आऱोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static