Haryana में फर्जी सरकारी कार्यालय बना ग्रामीणों को लूटा, हिसार का व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था ऑफिस...

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:59 AM (IST)

सिरसा : जिला पुलिस ने जिले में सरकारी योजनाओं के लिए फार्म भरने के लिए की जा रही ठगी का भंडाफोड़ किया है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना एवं लाडो योजना के लिए फार्म भरने के लिए कथित ठग ने बस स्टैंड के नजदीक समाधान ग्रामीण वैल्फेयर एंड इम्प्लायमेंट सर्विसिज लिमिटेड (भारत सरकार) कार्यालय खोला हुआ था। पुलिस को कार्यालय के बाहर खड़ी सफेद रंग की बोलैरो, जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी, भी मिली है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जब इस कार्यालय पर छापेमारी की तो कार्यालय में खन्ना कालोनी से गीता रानी, जंडीवाली गली से विनशा, रूपावास से सुनीता, खन्ना कालोनी से रचना मौजूद मिलीं। पुलिस ने संस्था या कार्यालय की रजिस्ट्रेशन बारे पूछा तो कोई दस्तावेज नहीं मिला। स्टाफ ने हिसार के राममेहर को कार्यालय का हैंड और भारत सरकार का अधिकारी बताया।

पुलिस ने कार्यालय में मौजूद रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि हिसार के राजपुरा निवासी राममेहर ने लोगों के साथ धोखाधड़ी के  लिए फर्जी तौर पर समाधान ग्रामीण कार्यालय खोला हुआ है। कार्यालय में लोगों से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना एवं लाडो योजना के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के नाम पर आवेदकों से 1100 रुपए फीस ली जा रही थी। राममेहर, जो कि भारत सरकार का अधिकारी बनकर व बोलैरो गाड़ी पर नीली बत्ती व भारत सरकार बिना अनुमति के फर्जी तौर पर लिखा हुआ है।

समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने बताया कि इस कार्यालय का हमारे पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। समाज कल्याण विभाग से भी संपर्क नहीं है। हमने भी जांच के लिए टीम बना दी है जो मौके पर जाकर उसकी जांच करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static