100 करोड़ की लागत से इस जिले में बनेगा मछली पालन केंद्र, इस मंत्री ने की बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 05:45 PM (IST)

भिवानी : पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को लोहारू विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और क्षेत्र में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि लोहारू के लघु सचिवालय का विस्तार और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का पुनर्निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, ऐतिहासिक लोहारू किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

दौरे के दौरान दलाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भिवानी जिले के गरवा गांव में 100 करोड़ रुपये की लागत से मछली पालन एवं अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक केंद्र न केवल भिवानी बल्कि आसपास के जिलों में भी मछली पालन को बढ़ावा देगा, जिससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में भिवानी में उत्पादित झींगा अमेरिका सहित कई देशों में निर्यात किया जा रहा है, जो क्षेत्र की क्षमता को दर्शाता है।

इसके अलावा, दलाल ने लोहारू से दिल्ली एयरपोर्ट तक बंद पड़े हाइवे के निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोहारू, बहल और सिवानी में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर भी काम किया जाएगा। क्षेत्र के किसानों को खजूर की खेती के लिए प्रोत्साहित करने की पहल भी जारी रहेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static