टोहाना में दीपेंद्र के जन्मदिन पर लगा फ्री मेडिकल कैंप, महंत भोलेनाथ ने ग्रामीणों को दिया खास संदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 09:01 PM (IST)

टोहाना : टोहाना के गांव धौलू में लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के मौके पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप के दौरान सैंकड़ों की संख्या में पहुंचकर ग्रामीणों ने आंख, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच करवाई। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत भोलेनाथ घारसूल ने शिरकत की। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। 

महंत भोलेनाथ घारसूल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये शिविर चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया, जो समाज सेवा और जनकल्याण के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को समर्पित है। महंत भोलेनाथ ने कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बेहद जरुरी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी के कारण लोग नियमित जांच नहीं करवा पाते, ऐसे में ये शिविर न सिर्फ एक स्वास्थ्य सेवा है, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static