दोस्त की इस गलती से गई साथी की जान, रेलवे फाटक के पास मिला था शव, परिजनों लगाया था हत्या का आरोप

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 04:42 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के रामनगर रेलवे फाटक के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) की कार्रवाई में आरोपी को सिरसा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान डेहा बस्ती का 20 वर्षीय आशु के रूप में हुई थी। शुरूआती जांच में हत्या की आशंका जताई गई थी, लेकिन आगे की पड़ताल में घटना की सच्चाई पता चली। 

रिपोर्ट के मुताबिक आशु और उसका मित्र अजय उर्फ गुंगा 4 दिसंबर की सुबह ट्रक से जीरी के कट्टे चोरी कर रहे थे। कट्टे उतारते समय अजय ने गलती से उस रस्से को काट दिया, जिस पर आशु लटका हुआ था। इससे आशु नीचे गिरकर गंभीर रूप से सिर में चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक पर भी पहले से केस दर्ज था।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि अजय ने युवक को बाइक से रेलवे फाटक के पास छोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल की नजदीकी सीसीटीवी व गवाहों के बयान लेकर तीव्रता से जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है तथा मामले में लागू कानूनी धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static