ड्रग्स के नशे में ''उड़ता हरियाणा'', इस जिले से नशे की बड़ी खेप बरामद...ऐसे दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 04:45 PM (IST)

जींद: जींद पुलिस के सीआईए स्टाफ जीन्द ने नशा तस्करी के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए जीन्द की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से 50 लाख रुपये कीमत की 16 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पप्पू चौधरी वासी कौमना (झारखण्ड) व रणजीत यादव वासी घंघरी (झारखंड) व सिमरनजीत सिंह वासी डुमरी (झारखण्ड) के रूप में हुई है।

डीएसपी उचाना संजय कुमार  ने बताया कि सीआईए स्टाफ जीन्द की टीम ने सीआईए इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में नशे की बहुत बडी खेप को पकडा है। उन्होने बताया कि सीआईए जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए स्टाफ से निकले ही थे कि मुख्य गेट के बाहर उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पप्पू चौधरी वासी कौमना (झारखण्ड) व रणजीत यादव वासी घंघरी (झारखंड) व सिमरनजीत सिंह वासी डुमरी (झारखण्ड) नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करते है। कुछ ही देर में अपनी स्विफ्ट गाड़ी में नशीला पदार्थ बेचने के लिये नया बस अड्डा जीन्द से होते हुए शहर नरवाना की तरफ जायेगे। 


सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने कैथल रोड के पास हाईवे पुल पर नाका लगा कर बस अडडा जीन्द की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। समय दोपहर करीब 3.20 बजे बस अड्डा जीन्द की तरफ से एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस की टीम ने गाड़ी को रुकवा लिया गाड़ी में बैठे लड़के भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस की टीम ने उन्हे तुरन्त चारो तरफ से घेर लिया। तीनो लडकों से गाडी के कागजात मांगे जो गाड़ी के कागजात पेश करने में असमर्थ रहे। गाड़ी की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी बलराम जाखड़ नायब तहसीलदार जीन्द को मौके पर बुलाया गया। 


गाड़ी स्विफ्ट डिजायर की तलाशी ली तो गाडी की पीछे डिक्की में एक पॉलिथीन में 7 किलो 228 ग्राम, दूसरे में 9 किलो 78 ग्राम अफीम बरामद हुई दोनो का कुल वजन 16 किलो 306 ग्राम हुआ। तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जीन्द में अपराध धारा 18 बी/61/85 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।  आरोपियों को आज अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व नशा तस्करी की पूरी चैन सिस्टम को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static