Haryana में जुता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हादसे दौरान छत भी गिरी... आस पास की फैक्ट्रियों को भी खतरा

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 01:33 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़):   बहादुरगढ़ के आधुनिक  औद्योगिक क्षेत्र की जूता फैक्ट्री में भीष्ण आग के कारण लाखों रूप्ए का नुकसान हो गया है। आग इतनी भीष्ण रही कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे आ गिरा। आग की लपटों ने साथ लगती फैक्ट्री के शैड को भी चपेट में ले लिया । फायर स्टेशन के पीछे फैक्ट्री नम्बर 436 में शू क्राफ्ट इंडस्ट्रीज में ये भीष्ण आग लगी है। आग सुबह करीबन 9 बजे शुरू हुई। जिसके बाद रबड़ और ज्वलनशील कैमिकल का साथ पाकर आग तेजी से भड़क उठी।

PunjabKesari

आग बुझाने के लिए दिल्ली और हरियाणा की फायर ब्रिगेड लगातार मशक्कत कर रही है लेकिन फैक्ट्री में हुआ अवैध निर्माण आग बुझाने में परेशानी बनकर खड़ा हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने भी माना की फैक्ट्री में अवैध निर्माण हो रखा है। फैक्ट्री की सबसे उपरी मंजिल को पूरी तरह टीन शैड से बनाया गया था जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया। फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर गया। रह रहकर फैक्ट्री से धमाकों की आवाजें भी आती रही। फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि एमआईई पार्ट ए में ये फायर की घटना हुई है।
PunjabKesari

शहर के तीनों फायर स्टेशन की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का ओपन एरिया भी पूरी तरह कवर कर रखा है जिसके कारण अंदर जाने की जगह ही नही बन पाई। दिल्ली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटों और आसमान में फैले धुंए से आग भी भीष्णता साफ देखी जा रही है। फैक्ट्री में जूते और चप्पल बनाए जा रहे थे। रविवार के चलते फैक्ट्री में छुट्टी थी जिसके कारण कर्मचारी नही थे अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। मौके पर हालात संभालने के लिए एमआईई पुलिस स्टेशन की इंचार्ज और पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static