पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने दी जान, बेटा बोला- पिता को नींद की गोलियां देकर सुला देती थी मां

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 11:24 AM (IST)

जींद : जिले के एक गांव के एक व्यक्ति ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। नरवाना के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने बताया कि उसके पिता की शादी वर्ष 2003 में हुई थी। उसके पिता वर्ष 2008 से परिवार सहित नरवाना में रह रहे थे।

आरोप है कि उसकी मां के विक्रम के साथ अवैध संबंध थे तथा वह घर पर भी आता था। उसकी मां उसके पिता को नींद की गोलियां देकर सुला देती थी। उसके बाद वह घर आ जाता था जिसकी वजह से उसके पिता के साथ मां का अक्सर झगड़ा चलता रहता था। करीब 20 दिन पहले उसकी मां के अवैध संबंध के बारे उसके चाचा को पता चला तो उसकी मां घर से सामान व जेवर सहित किराए के मकान में रहने के लिए चली गई थी। उसके पिता की तबीयत खराब होने के कारण उसके पिता और वह गांव में चाचा के मकान में चले गए। 24 दिसम्बर को उसके 2 मामा, मां व विक्रम पंचायती तौर पर गांव में आए थे। उस दौरान उसके मामा जाते-जाते देख लेने की धमकी देकर गए थे जिसकी वजह से उसके पिता मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे थे जिसके चलते उसके पिता ने 6 जनवरी को घर पर जहरीली दवा का सेवन कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static