हरियाणा में एक नए मंत्रालय का होगा गठन, सीएम खट्टर का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 03:52 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में एक नए मंत्रालय के गठन करने का आदेश जारी किया है, जो मानव संपदा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा। इस मंत्रालय के माध्यम से लोगों को रोजगार, श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाएं, शिक्षा, मेडिकल सुविधा, पैंशन सहित लोगों की हर तकलीफ से सम्बन्धित विषयों को लेकर काम किया जाएगा। यह मंत्रालय बनाने वाला हरियाणा प्रदेश विश्व का पहला प्रदेश बनेगा।

बता दें कि यह घोषणा सीएम मनोहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में की है। वहीं आज सोनीपत के रहने वाले राहुल नाम के अनाथ युवा ने सीएम की घोषणा पर उनका धन्यवाद जताया है। राहुल ने प्रदेश के अनाथ बच्चों को एक अलग पहचान दिए जाने की मांग को लेकर काफी प्रयासरत था, जिसे अब सफलता मिल गई है, क्योंकि इसी मंत्रालय के माध्यम से अनाथ बच्चों, युवाओं को उनकी पहचान मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static