हरियाणा के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द ही नए स्टेशन होंगे अलॉट...सरकार ने किया ये ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़: जिला कैडर शिक्षकों के लिए कैडर परिवर्तन नीति, 2025 को मंजूरी दी गई। ये प्रक्रिया चरणबद्ध तरिके से चलेगी और शिक्षकों को 1 अप्रैल से पहले नए स्टेशन अलॉट हो जाएंगे। नई नीति में में आयु को मुख्य कारक बनाया गया है जिसे अधिकतम 60 अंक दिए जाएंगे। महिला शिक्षकों और विशेष श्रेणियों जैसे दिव्यांग कर्मचारी, गंभीर बीमारी से पीड़ित, विधवा, तलाकशुदा, 40 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाएं, सैन्य/अर्द्धसैनिक बलों के कर्मचारियों के जीवनसाथी और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। जिन शिक्षकों पर कोई पैनेल्टी लगी हैं, उनके 10 अंक नैगिटिव होंगे।

विशेष श्रेणी के शिक्षकों को 80 मैरिट अंक दिए जाएंगे जिससे उन्हें कैडर परिवर्तन प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलेगी। यह श्रेणी उन शिक्षकों के लिए है, जो पात्रता तिथि से 12 महीनों के भीतर सेवानिवृत्ति पर हो, कैंसर, डायलिसिस, हाल की बाईपास सर्जरी या अंग प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हो, या आर पीडब्लयू.डी. एक्ट, 2016 के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हों। शिक्षक अभाव वाले जिलों से कैडर परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी जहां मौजूदा स्टाफ आवश्यकता के 95 प्रतिशत से कम हो।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static