30 लाख की हीरोइन सहित व्यक्ति काबू, बाइक पर सवार होकर जिले में बेचने के लिए आ रहा था तस्कर

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 03:52 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर जिले में लगातार हो रही नशा तस्करी पर कहीं ना कहीं अब लगाम लगेगी, क्योंकि सीआईए वन की टीम ने आधा किलो हीरोइन एक व्यक्ति से पड़ी है जो बाइक पर सवार होकर जिले में बेचने के लिए आ रहा था। पकड़ी गई हीरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। जिले में अब तक की सबसे बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है।

इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर कैत मंडी के पास शहर में नशे की खेप लेकर प्रवेश करेगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, एएसआई राजेंद्र सिंह, जगतार पंकज अमरजीत सुशील अवतार की टीम का गठन किया गया। टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया जो टीम को देख भागने लगा लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से आधा किलो हीरोइन बरामद हुई, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अहमद कॉलोनी निवासी इमरान के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं इंचार्ज यादवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई हीरोइन की कीमत करीब मार्केट में 30 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी यह खेप शहर में बेचने के लिए आ रहा था और करीब एक साल से वह नशे का कारोबार कर रहा है। इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि जिस आरोपी को पकड़ा गया यह मुख्य तस्कर है, क्योंकि छोटे-छोटे सप्लायरों को बड़ी खेप इन्हीं के माध्यम से दी जाती है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static