थाने में लिव इन रिलेशन में रह रहे व्यक्ति ने खाया जहर, शादी के दबाव से था परेशान
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 09:23 PM (IST)

करनाल: शहर में लिव इन रिलेशन में रहे व्यक्ति ने थाने में जहर खा ली। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वह महिला द्वारा शादी के दबाव से परेशान हो गया था
10 साल से दोनों एक साथ रह रहे है
बता दें कि काछवा गांव का रहने वाला व्यक्ति और आश्रम में रहने वाली महिला की पहचान हो गई। जिसके बाद पिछले 10 साल से दोनों एक साथ रह रहे है। इस दौरान महिला ने व्यक्ति पर शादी करने का दबाव बनाई,लेकिन वह इंकार करने लगा। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत महिला थाने में दी। वहीं आज दोनों को थाने में बुलाया गया था। इस बातचीत के दौरान बहस करते हुए युवक ने अपने पास से जहरीला पदार्श निकालकर खा लिया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की गहनता से जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)