आईटी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने करोंड़ो रूपए का गबन, पुलिस केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 01:16 PM (IST)

अंबाला: आईटी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये का गबन कर लिया। वहीं नकली कंपनी के सहारे अपनी पुरानी कंपनी से भी लगभग 50 लाख रुपये खाते में डलवा लिए और नई कंपनी में भी डेढ़ से दो करोड़ की राशि का भुगतान दूसरी कंपनियों से करवा लिया।

जब कंपनी के असली मालिक को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वीरवार को कैंट पुलिस ने राजस्थान निवासी रोहित डिंडवाल, जगदीश चंद्र, रणधीर सिंह और अंबाला कैंट के बब्याल निवासी करण अत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कंपनी मालिक सौरभ गुप्ता ने बताया कि आरोपी रोहित उनके पास पिछले कई वर्षों से काम कर रहा था और वो उस पर पूरा विश्वास भी करते थे। लेकिन अचानक उसने एक नकली कंपनी खड़ी कर दी और उन्हें धोखा दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static