ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में हुआ झगड़ा, आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 01:30 PM (IST)

यमुनानगर (सतीश) : गांव दड़वा स्थित देवराज में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगया। मारपीट में 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

जानकारी अनुसार गांव परवालो निवासी मुकेश राज ने सदर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव दड़वा स्थित देवराज ईंट भट्टे का काम करता है। उसका वहां पर काम करने वाले रोशन लाल के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी के चलते रोशनलाल ने अपने साथियों साहिल, गिरधारी लाल, दीपक, तारा देवी व सुमन के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। हमले में वह तथा कमलावती घायल हो गई। मारपीट की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उसने घटना का सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अभय राम ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले की निष्पक्ष जांच होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static