Haryana: SDM के कमरे से निकली ये भयानक चीज, मच गया हड़कंप...वहां खड़े लोग भी घबराए

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:18 PM (IST)

टोहाना (सुशील):  उपमंडल अधिकारी के न्यायालय कक्ष में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सांप कमरे में घुस आया। यह वही कमरा है जहाँ एसडीएम का नियमित रूप से आना-जाना होता है। कर्मचारियों और वहाँ मौजूद नागरिकों में डर और घबराहट का माहौल बन गया। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों ने तुरंत पशु क्रूरता निवारण समिति फतेहाबाद के सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। नवजोत ढिल्लों कुछ ही देर में मौके पर पहुँचे और सावधानीपूर्वक निरीक्षण करने के बाद पाया कि सांप एक अलमारी के नीचे छिपा हुआ है। मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल के प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया।

नवजोत ढिल्लों ने बताया कि यह इंडियन रैट स्नेक (धामन) प्रजाति का सांप था, जो पूरी तरह से विषहीन होता है और इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं होता। यह सांप मुख्यतः चूहों जैसे छोटे जीवों को खाता है और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।

उन्होंने बताया, “जुलाई और अगस्त के महीने बरसात के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकलकर सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश करते हैं, ऐसे में अक्सर यह सरकारी कार्यालयों और घरों में भी घुस जाते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे घरों की सफाई रखना, दरवाजों-खिड़कियों के पास झाड़ियाँ न होने देना, और विशेषकर ज़मीन पर सोने से बचना।नवजोत ढिल्लों की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को सांप दिखाई दे, तो उसे मारने की बजाय प्रशिक्षित रेस्क्यूर को बुलाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static