फरीदाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी ने घोड़ा-बग्गी को उड़ाया, मौके पर दो घोड़ियों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 03:33 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप ने घोड़ा-बग्गी को उड़ा दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो घोड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और बग्गी में सवार दो युवक भी घायल हुए हैं। आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली-बडौदा हाईवे तीन युवक देर रात शादी के कार्यक्रम से अपनी घोड़ा-बग्गी को वापस लेकर लौट रहे थे। रास्ते में गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी  ने टक्कर मार दी। जिसके चलते बग्गी चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं बग्गी में जुड़ी हुई दो घोड़ियों की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पिकअप चालक को गाड़ी सहित काबू किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। 

PunjabKesari

वहीं घायलों के परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि 12 घंटे से ज्यादा हो जाने के बावजूद भी पुलिस मृत घोड़ियों को उठाने की कोई व्यवस्था नहीं की। जिस वजह से मृत घोड़ियां अभी भी रोड़ पर पड़ी हैं। परिजनों का कहना है कि यह घोड़ियों ही उनके परिवार का रोजगार थी, जो कि इस हादसे ने छिन लिया है। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static