फरीदाबाद में लाखों की रिश्वत लेते ACB ने सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, दूसरा साथी फरार

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 04:14 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिले में सब इंस्पेक्टर को लाखों रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी सब इंस्पेक्टर गाड़ी मैं बैठकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल एसीबी इस मामले के दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

रिश्वत लेने वाले आरोपियों की पहचान 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर का नाम अर्जुन है जबकि उसका साथी सब इंस्पेक्टर, जो कि फरार है उसका नाम रामचंद्र है। दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरीदाबाद के सेक्टर 17 साइबर थाने में तैनात थे। दोनों की साइबर थाने में पहली पोस्टिंग बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2024 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसकी जांच एसआई अर्जुन कर रहा था। इस शिकायत में 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। 

19 लाख से अधिक रुपये बरामद

एसीबी को मिली शिकायत में शिकायतकर्ता जो कि इस मामले में आरोपी भी है ने लिखा कि इस मामले में उसे जमानत मिल चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद सब इंस्पेक्टर उस पर यह कहते हुए पैसे देने का दबाव बना रहा था कि उसने जमानत दिलाने में मदद की है। इस पर परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद को शिकायत दी, जिसके बाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी अब इंस्पेक्टर अर्जुन को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए हैं। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static