सड़क पर चलती कार में अचानक लगी आग, हुई जलकर खाक
punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 06:37 PM (IST)

पानीपत(अनिल): पानीपत में उस समय अफरा-तफरी का मोहौल हो गया जब अपने गंतव्य की और जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर जैसे- तैसे अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार कार पानीपत से जींद की और जा रही थी कि अचानक उसमें आग लग गई।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार धूं-धू कर के जल गई। उसका कहना था कि इतनी गर्मी में पहले भी एक दो बार इस प्रकार के कार में आग लग चुकी है उसका कहना है कि गाड़ियों में आग लगने पर सेफ्टी होनी चाहिए