यमुनानगर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:16 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर के कस्बा प्रताप नगर में होने वाला अवैध रूप से खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी की सूचना जब एनफोर्समेंट को मिली तो एनफोर्समेंट की टीम रात के अंधेरे में पले वाला खनन जोन में पहुंच गई। यहां पर धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा था।नदी से अवैध रूप से रेत निकाल कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर बाहर भेजा जा रहा था।
बाद में जैसे ही एनफोर्समेंट की टीम ने इन रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने के लिए अपनी गाड़ी को बीच सड़क में खड़ा कर दिया तो खनन माफिया ने रास्ता खुलवाने को लेकर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से एनफोर्समेंट की गाड़ी पर टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।गाड़ी में बैठे अधिकारी जह बाहर निकले तो ट्रैक्टर चालक ने इन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।
ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है : एसएचओ

इस मामले की सूचना मिलते ही प्रताप नगर के एसएचओ अपनी टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को काबू कर लिया और उसका ट्रैक्टर लेकर थाने में पहुंच गए, जबकि रेत से भरी हुई ट्राली को एनफोर्समेंट की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। रात के अंधेरे में एनफोर्समेंट की टीम की भनक लगते ही अब कारण माफिया में हलचल पैदा हो गई। फिलहाल इस हादसे के बाद खनन माफिया पर और भी लगाम लग सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)