अवैध रूप से यमुना से रेती ले जा रहे ट्रैक्टर ने मासूम को कूचला, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 07:24 PM (IST)

पलवल(दिनेश): पलवल में अवैध रूप से यमुना रेती ले जा रहे  ट्रैक्टर के कुचलने से एक दस वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। 

 मामले की जानकारी देते हुए चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया की कल्याणपुरी (फरीदाबाद) निवासी जीतू ने दी शिकायत में कहा है कि उसका दस वर्षीय बेटा मानव 12 दिन पहले अपनी बुआ कांती व शीमा के पास सुल्तानपुर के पास रह रहा था। सात जून को शाम के करीब साढ़े छह बजे उसका बेटा बच्चों के साथ मंदिर की तरफ घूमने गया था। इसी दौरान यमुना की तरफ से मोहित अपने ट्रैक्टर-ट्राली में यमुना रेती भरकर आ रहा था। आरोप है कि आरोपी मोहित अपने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके बेटे मानव को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता जीतू की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक मोहित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static