पलवल में शमशान घाट की दीवार ढ़हने से चौकीदार की मौत, गांव के सरपंच व ठेकेदार पर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:14 PM (IST)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल सदर थाना क्षेत्र के गांव शहराला में शमशान भूमि की दीवार के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 45 वर्षीय मृतक सतीश गांव का चौकीदार बताया जा रहा है। परिजनों ने मौत के लिए गांव के सरपंच संजय तथा श्मशान घाट की बाउंड्री और भरत करने का काम करने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए न्याय की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पलवल सदर थाना क्षेत्र के गांव सहराला में पिछले कई दिनों से गांव के शमशान घाट की बाउंड्री और उसमें भारत करने का काम किया जा रहा था। आज भी एक तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ भरत के लिए मिट्टी डाली जा रही थी। गांव के सरपंच के कहने पर गांव का चौकीदार सतीश शमशान भूमि में चल रही काम की देखरेख और दीवार की तराई के लिए गया हुआ था। हाल ही में चिनकर खड़ी की गई बाउंड्री अचानक ढह गई। जिसमें चौकीदार सतीश दीवार और बीम के नीचे दब गया। जिसे निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल सतीश की मौके पर ही मौत गई थी।
बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से गांव की चौकीदारी का काम कर रहे सतीश के तीन छोटे बच्चे हैं। परिजनो ने गांव के सरपंच संजय और ठेकेदार की लापरवाही को मौत का कारण बताया है। परिजनों ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की है। ताकि छोटे बच्चों की परवरिश में पीड़ित परिवार को मदद मिल सके।
वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस शव को लेकर पलवल के जिला अस्पताल पहुंची। जहां कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)