Road Accident: बजरी से भरे ट्रक ने ट्राले को मारी जोरदार टक्कर, पेंचर लगा रहे 2 ड्राइवरों को कुचला
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 11:13 AM (IST)
इंद्री (मेनपाल) : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव खानपुर के पास ट्राले में पेंचर लगा रहे दो ड्राइवरों को पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने दोनों ड्राइवरों को कुचला दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं दोनों ड्राइवर
टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्राले के परखच्चे उड़ गए गए। दो ड्राइवर खड़ी गाडी में पेंचर लगा रहे थे कि पीछे से आ रहे ओवर स्पीड बजरी से भरे ट्रक ने दोनों ड्राइवरों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों ड्राइवर उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले बताए जा रहे है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)