Accident: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत...कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 04:06 PM (IST)

इंद्री(मैनपाल) : यमुनानगर से कोर्सेट से भरा ट्राला सोनीपत की ओर जा रहा था जैसे ही इंद्री के गांव धूमसी के पास बड़ा हादसा हो गया। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गया।

हादसे में ट्राला चालक (35 वर्षीय भोपाल, निवासी सोनीपत) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने ट्राला चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं कंडक्टर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए संजय कुमार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्राला यमुनानगर से कोर्सेट लोड करके सोनीपत जा रहा था। धूमसी के पास अचानक सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में ट्राला अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static