रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौमी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 01:29 PM (IST)
बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में झज्जर पुलिस ने 8 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर बहादुरगढ़ डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला काम की तलाश में फूफा के साथ बस से बहादुरगढ़ आई थी। 12 जनवरी की रात 2 बजे वह श्रीराम मेट्रो स्टेशन, बहादुरगढ़ पर उतरी। इसी दौरान पांच युवकों ने उसका पीछा किया और रात करीब ढाई बजे दिल्ली-रोहतक रोड स्थित एक ढाबे पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
महिला थाना बहादुरगढ़, थाना शहर बहादुरगढ़ और सीआईए की विशेष टीमों ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। सीआईए टीम ने पेशेवर तरीके से कार्य करते हुए घटनास्थल एवं आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। आरोपियों द्वारा शराब के ठेके पर ट्रांजक्शन के माध्यम से भुगतान किया गया था, जिसका डिजिटल पीड़िता रिकॉर्ड पुलिस जांच में अत्यंत सहायक साबित हुआ। डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ फोन रिकॉर्ड, सोशल मीडिया व गुप्त सूत्रों की सहायता से छोटू रामनगर क्षेत्र में मूल रूप से बिहार निवासी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया