बेलगाम रोडवेज बस ने युवा बैंककर्मी को कुचला, सिर से गुजरा बस का पहिया...चालक मौके से हुआ फरार

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:33 AM (IST)

पानीपत : बे-लगाम करनाल डिपों की रोडवेज एसी बस ने 26 वर्षीय युवक की जान ले ली। हादसा शुक्रवार सुबह सिवाह स्थित बस स्टैंड परिसर के अंदर ही हुआ। विकास नगर का रहने वाला आकाश दिल्ली के एक बैंक में नौकरी करता था। सुबह करीब सात बजे वह दिल्ली जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचा तो बस स्टैंड के अंदर भी तेजी से आ रही रोडवेज बस ने कट मारा और बस का पहिया आकाश के सिर के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सभी की रौंगटे खड़े हो गए। हादसे को देख बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सेक्टर 29 औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

स्वजन के अनुसार आकाश की दो साल पहले शादी हुई थी। वह दिल्ली में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। भैयादूज पर वह घर आया था। सुबह उसे ड्यूटी जाना था तो वह अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर नए बस स्टैंड पर पहुंचा था। उसका भाई बाइक को पार्किंग में खड़ा करने गया था और आकाश बाइक से उतरकर दिल्ली जाने वाली बस के काउंटर पर जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static