ट्रेन पकड़ने की जल्दी में मिल गई मौत, हादसा देख कांपे यात्री...ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म के बीच में फसा युवक
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:03 PM (IST)
अंबाला(अमन): अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हो गया। हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने की जल्दी में एक युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म के बीच में फस गया। हालांकि रेलवे पुलिस ने तुरंत ट्रेन को रुकवा दिया लेकिन इस सब के बीच युवक ने दम तोड़ दिया
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने की जल्दी में एक युवक का पैर फिसल गया और वह युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फस गया। हालांकि रेलवे पुलिस ने ट्रेन को रुकवा दिया और ट्रेन की पायदान की सीडी खोलकर उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। 22 वर्षीय युवक की पहचान बिहार के मधुबनी जिला के गांव भगवानपुर निवासी उपेंद्र मण्डल के नाम से हुई है।
दुर्घटना के बाद रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया, और दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन अंबाला पहुंचे और मृतक की पहचान की। फिलहाल अंबाला पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।