हरियाणा में फिल्मी सीन के जैसे युवक का अपहरण, मुंह पर कपड़ा ढक आए आरोपी...बाइक पर बिठा हुए फरार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 10:52 AM (IST)
करनाल: जिले के मेरठ चौक से मुंह पर कपड़ा ढक कर आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की गई। किसी तरह युवक आरोपियों के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया और अपने घर वालों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
पीड़ित गुलशन कुमार ने बताया कि वह 3 अगस्त को अपने मामा के घर अमृतपुर गया हुआ था। 4 अगस्त को करसौला निवासी अजय ने उसे मेरठ चौक पर बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो तीन अन्य युवक, मोहित, रोहित और मोनु (निवासी रसुलपुर कला) भी वहां आ गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसके मुंह पर कपड़ा डालकर तीनों ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाया और मंगलपुर चौक पर गौरव के कूरियर जोन ऑफिस में ले गए। उसे कमरे में बंद कर डंडों और रॉड से बुरी तरह पीटा गया। आरोपियों ने उसका बटुआ, जिसमें रुपए, तीन एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन था, छीन लिया। रात करीब 9 बजे तक उसे बंदी बनाकर रखा गया।
पीड़ित गुलशन कुमार ने बताया कि मौका पाकर वह आरोपियों से चंगुल से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। गुलशन कुमार ने पुलिस से अपील की कि उसका सामान बरामद कराया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
IMD Alert: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने हरियाणा में बढ़ाई ठंड, इन जिलों में शीतलहर का Yellow Alert