शराब की बोतल से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 08:25 AM (IST)

मुलाना : मुलाना डेहा बस्ती के एक नाबालिग युवक ने अपनी ही बस्ती के एक युवक पर शराब की खाली बोतल से वार कर मौत के घाट उतर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपित नाबालिग को काबू कर आगामी जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मुलाना डेहा बस्ती का अवतार (22) पुत्र धर्मा बुधवार शाम लगभग 3 बजे टंगैल रोड पर एक कबाड़ी की दुकान पर खड़ा था। उसी समय डेहा बस्ती का एक नाबालिग युवक भी कबाड़ी की दुकान पर आ पहुंचा।

नाबालिग ने किसी पुरानी रंजिश के चलते अवतार को गाली-गलौच शुरू कर दी। जिसका मृतक अवतार ने विरोध किया तो नाबालिग ने कबाड़ी की दुकान से शराब की खाली बोतल से अवतार के गले पर वार कर दिया, जिसमें अवतार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास के दुकानदारों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात घायल अवतार ने दम तोड़ दिया, वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर बस्ती के ही एक नाबालिग के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 302 के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित नाबालिग को काबू कर जोनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जहां बोर्ड ने नाबालिग को ओजर्वर होम में भेज दिया, वहीं पुलिस ने मृतक अवतार का पोस्टमाटर्म करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static