सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, कानों में लगे मिले इयरफोन

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:55 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के सेक्टर-14 में एक युवती का शव मकान मालिक के घर के अंदर बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल की रहने वाली 21 वर्षीय लक्ष्मी सोनीपत के सेक्टर-14 के किसी मकान में काम करती थी। आज सुबह लक्ष्मी का शव का मकान मालिक के बाथरूम के अंदर फंदे पर लटका मिला है। मकान मालिकों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। 

PunjabKesari

डेढ़ साल से मकान में कर रही थी काम

पुलिस ने बताया कि युवती के कानों में इयरफोन लगे मिले हैं। जिससे अंदेशा है कि वह किसी से बात करते हुए फंदे पर लटकी है। हालांकि परिजन किसी पर शक और और संदेश से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी पर कोई शक नहीं है, पिछले डेढ़ साल से यहां पर काम कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static