हे राम! कम्प्यूटर सैंटर में शौच के लिए गई युवती ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:44 AM (IST)
बहादुरगढ़ : झज्जर रोड पर एक कम्प्यूटर सेंटर के शौचालय में गई युवती ने प्रसव पीड़ा बढ़ने पर बेटे को जन्म दिया। कम्प्यूटर सेंटर की महिला स्टाफ व एक नजदीकी निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए सुरक्षित डिलीवरी कराई। उधर सूचना मिलने पर नागरिक अस्पताल से भी एंबुलेंस में ई. एम.टी. भी मौके पर पहुंची। नवजात शिशु और मां को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया। बच्चे को एस.एन. सी.यू. में कुछ देर के लिए भर्ती किया गया मगर यहां से बेहतर उपचार के लिए रोहतक पी. जी. आई एम. एस. के लिए रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर थाना शहर से महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
युवती बहादुरगढ़ में किसी काम से आई थी। वह झज्जर मोड़ के पास स्थित एक भवन में बने कम्प्यूटर सैंटर के वाशरूम में चली गई। इसी दौरान उसे अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसने मदद के लिए आवाज लगाई। महिला स्टाफ व निजी अस्पताल की नर्स ने मौके पर ही सुरक्षित डिलिवरी कराई। युवती ने एक बेटे को जन्म दिया।