आम आदमी पार्टी की हरियाणा में नहीं तिहाड़ जेल में बढ़ रही हैं : जेपी दलाल
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 06:29 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत): प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा में रैलियों के जारी शैड्यूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप पार्टी की हरियाणा में नहीं बल्कि तिहाड़ जेल में गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने जो जनता से धोखा किया है, उसी का परिणाम है कि आप पार्टी के बड़े नेता जेल की सलाखों में जा रहे हैं। वहीं सुनीता केजरीवाल पर हरियाणा में सहानुभूति लेने असफल प्रयास है। पंजाब ने हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने से मना करने के बाद हरियाण में आप खत्म हो गई है।
मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आप पार्टी सहित विपक्षियों पर सीधे सवाज जवाब दिये। उन्होंने इस दौरान जहां केंद्र सरकार द्वारा हाल में जारी बजट पर पर कहा कि बजट प्रत्येक वर्ग के विकास का बजट है। हरियाणा को बजट से बहुत कुछ मिला है। सरकार की कोशिश है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करके वहां पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनाया जाए। फिलहाल 508 पुलों का निर्माण चल रहा है। बजट पर विपक्षियों द्वारा हरियाणा के लिए कोई सौगात नहीं देने पर कहा कि विपक्षियों को चश्मा बदलने की जरूरत है तभी उनको हरियाणा का विकास दिखाई देगा। केंद्र सरकार ने बजट में हरियाणा को करोड़ों की सौगात दी है और धरातल पर विकास हो रहा है। वहीं बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे राजस्थान बार्डर लोहारू तक ग्रीन हाईवे बनाने की सरकार द्वारा योजना पर फोकस किया जा रहा है। ताकि दक्षिण हरियाणा में उद्योग केंद्र स्थापित हों और रोजगार के साथ विकास के आयाम स्थापित हो सकें।