दिल्ली ब्लास्ट पर अभय चौटाला ने जताई गहरी चिंता, बोले- देश की सुरक्षा सरकार की पहली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:28 PM (IST)

डेस्क : दिल्ली के ऐतिहासिक लाल क़िला के पास हुए धमाके की खबर से पूरे देश में चिंता का माहौल है। इस घटना को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजधानी के इस ऐतिहासिक स्थल के समीप ऐसी भयावह घटना बेहद चिंताजनक है। चौटाला ने ईश्वर से प्रार्थना की कि किसी प्रकार की जनहानि न हो और सभी लोग सुरक्षित रहें।

उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि तुरंत हालात पर नियंत्रण करें और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए। चौटाला ने कहा कि जनता का विश्वास और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है।

बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक जोरदार कार धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब 7 से 8 गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोगों के घायल होने के सूचना है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static