अभय चौटाला का बड़ा आरोप, बोले- सिपाही भर्ती में उम्मीदवारों की हाइट मापने में हो रही गड़बड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 08:38 AM (IST)

चंडीगढ़: इनैलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश तहत पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक माप परीक्षण प्रक्रिया में उम्मीदवारों की हाइट मापने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी कर रही है। बहुत सारे बी.सी.ए. और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों ने 2022 के मुकाबले 2024 में हाइट मापने में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कई उम्मीदवारों की पहले 2022 में जो हाइट मापी गई थी उसके मुकाबले अब 2024 में दिए गए शारीरिक माप परीक्षण में कम दिखाई जा रही है।

मीडिया में छपी रिपोर्ट में कई उम्मीदवारों ने सबूत के तौर पर 2022 और 2024 के हाइट माप के सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस सिपाही भर्ती में ओ.बी.सी., ई.डब्ल्यू.एस. उम्मीदवारों के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static