''इतिहास गवाह है...इस आवाज को कभी दबाया नहीं जा सका'', पंजाब केसरी पर की गई कार्रवाई पर अभय चौटाला का आप सरकार पर तीखा प्रहार
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:04 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा पंजाब केसरी समूह पर की गई कार्रवाई पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने पंजाब सरकार को घेरते हुए उन्हें पंजाब केसरी का इतिहास याद दिलाया। उन्होनें सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट की।
पोस्ट में अभय चौटाला ने लिखा कि जिन्होनें आज़ादी की लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभाई, देश के सबसे काले दौर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा की और आतंकवाद के विरुद्ध निर्भीक होकर खड़े रहे, उसी महान परंपरा से निकले पंजाब केसरी अख़बार के साथ आज आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा किया जा रहा व्यवहार अत्यंत निंदनीय, अलोकतांत्रिक और सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत उदाहरण है।
पोस्ट में आगे लिखा प्रेस यूनिट की बिजली काटकर और हर संभव तरीके से एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र को प्रताड़ित करना यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी सच और सवालों से डरती है। यह सिर्फ़ एक अख़बार पर हमला नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है।

इंडियन नेशनल लोकदल आम आदमी पार्टी सरकार की इन दमनकारी और तानाशाही प्रवृत्तियों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। मीडिया किसी सरकार की जागीर नहीं अपितु आम जनता की आवाज़ है और इतिहास गवाह है कि उस आवाज़ को न कभी दबाया जा सका है और न दबाया जा सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)