"महलों की विरासत और विकास के बीच चुनाव करे जनता..." आरती राव पर अभय यादव ने साधा निशाना
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 12:21 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह महेंद्रगढ़ में धन्यवादी दौरे पर आए थे। वहीं, उनके राजनीतिक विरोधी नांगल चौधरी विधायक एवं सिंचाई राज्यमंत्री डॉ. अभय सिंह ने ट्वीट के जरिए आरती राव की अटेली से दावेदारी पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक्स पर आरती राव का नाम लिए बगैर लिखा कि कल अटेली में हुई राजनीतिक घोषणा ने महेंद्रगढ़ जिले की राजनीति को एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा कर दिया है। विधानसभा चुनाव में जनता को महलों की विरासत और विकास की राजनीति के बीच चुनाव करना पड़ेगा। इसके बाद उनका एक्स पर ये ट्वीट वायरल हो गया।
कल अटेली में हुई राजनीतिक घोषणा ने महेंद्रगढ़ ज़िले की राजनीति को एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा कर दिया है। विधानसभा चुनाव में जनता को महलों की विरासत और विकास की राजनीति के बीच चुनाव करना पड़ेगा। समय रहते निर्णय तो लेना ही होगा अभी से सभी मंथन कर लें ।
— Dr Abhe Singh Yadav (@dr_abhe) July 14, 2024
बता दें कि शनिवार को अटेली में आयोजित धन्यवादी सभा में राव इंद्रजीत सिंह के साथ उनकी बेटी एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव भी आई थी। आरती राव ने सभा में स्पष्ट मैसेज दिया था वो विधानसभा चुनाव में लड़ेगी और अटेली विधानसभा क्षेत्र उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों में चौ धर्मबीर को सबसे अधिक लीड अटेली से 19 हजार से अधिक की मिली और ये लीड उनकी जीत में भी निर्णायक साबित हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)