निजी क्लीनिक में अवैध तरीके से चल रहा था गर्भपात का धंधा, टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 06:27 PM (IST)

नरवाना (गुलशन): हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में अवैध तरीके से गर्भपात करने के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक निजी क्लीनिक में अवैध तरीके से गर्भपात करा जाता था। स्वास्थ्य विभाग ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक की सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नरवाना के धौला कुआं पर स्थित शुभम जनरल एवं मैटरनिटी होम क्लीनिक को डॉ. शोभा जांगड़ा चलाती थी। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि यहां पर गलत तरीके से गर्भपात किया जाता है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर दी। इस दौरान डॉक्टर को रंगे हाथों महिला का गर्भपात करते हुए पकड़ लिया गया। मौके पर ही दो एमटीपी किट भी बरामद की गई है। वहीं क्लीनिक को सील कर सिटी थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static