Haryana के फरीदाबाद में AC फटा, दंपती-बेटी की मौत...बेटा खिड़की से कूदा- हाथ-पैर टूटे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:08 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद में रविवार देर रात एक घर में एयर कंडीशनर (ए.सी.) का कम्प्रेसर फट जाने से एक दम्पति, उनकी बेटी और पालतू कुत्ते की मौत हो गई जबकि दूसरे कमरे में सो रहा उनका बेटा जान बचाने के रलिए दूसरी मंजिल से कूद गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अनुसार आर्यन कपूर (24) के दोनों पैर टूट गए और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ए.सी. में आग लग गई होगी और जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।

परिवार ने भागकर छत पर जाने की कोशिश एकी लेकिन दरवाजा बंद था जिस कारण दम घुट जाने से 3 सदस्यों और उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया और परिवार को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सचिन कपूर (49), उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48) और उनकी बेटी सुजैन (13) को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static