दर्दनाक: फरीदाबाद में ड्रेन में गिरी तेज रफ्तार कार, डूबने से चालक सहित 3 की मौत
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 08:27 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में वीरवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। सेक्टर-22 में संजय कॉलोनी स्थित मछली मार्किट के पास गौंंछी ड्रेन में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। सभी की उम्र 40 के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।
कार चालक सहित 3 लोगों की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात को हुआ है। देर रात एक कार मछली मार्केट से संजय कॉलोनी की ओर जा रही थी। जब कार पुलिया से मुड़ी तो रफ्तार में होने के कारण कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार सीधे ड्रेन में जाकर गिर गई। ड्रेन के पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के नाले में गिरने के बाद आस-पास के लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई। लोगों ने अपने स्तर पर कार को पानी से बहार निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए। इसी दौरान लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से तीनों शवों को गाड़ी सहित बहार निकाल लिया। तीनों शवों को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।पुलिस ने जब कार का नंबर चेक किया तो वह अमित झा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। आरसी के अनुसार पता मकान नंबर 4949, गली नंबर छह, नगला अटल चाचा चौक, संजय एन्क्लेव, सेक्टर-22 दर्ज है। पुलिस का कहना है कि तीनों आस-पास के इलाके के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार तीन मृतकों की शिनाख्त हो गई है। जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें से एक नाम पवन मोर्या गौरव रावत और अमित झा है। पोस्टमार्टम कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)