हरियाणा के इन जिलों से बिहार तक AC Bus सेवा शुरू, प्रवासी बिहारी यात्रियों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 02:17 PM (IST)

डेस्कः बिहार की नीतीश सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले प्रवासी बिहारवासियों के लिए एक बड़ी पहल की है। छठ, दीपावली और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान हरियाणा से बिहार लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष एसी बस सेवा शुरू की जा रही है।

सस्ती और आरामदायक यात्रा का वादा

यह बस सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित है, जिसमें बिहार सरकार निजी बस ऑपरेटरों को प्रति सीट 150 से 300 रुपये तक की सब्सिडी देगी। इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को महंगे किरायों और टिकटों की कमी जैसी पुरानी समस्याओं से राहत देना है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSTRC) और निजी ऑपरेटरों के बीच पांच साल का करार हुआ है, जिससे इस सेवा की निरंतरता सुनिश्चित की जाएगी।

कहां-कहां से चलेगी बस सेवा?

यह एसी बस सेवा हरियाणा के प्रमुख शहरों — गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़ और पानीपत — से शुरू होकर बिहार के प्रमुख शहरों पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया  तक जाएगी। ये सभी ऐसे इलाके हैं जहाँ प्रवासी बिहारी काम के सिलसिले में बड़ी संख्या में रहते हैं।

इस दिन से बुकिंग शुरू

बुकिंग शुरू: 1 सितंबर से

बस संचालन अवधि: 20 सितंबर से 30 नवंबर तक

यह समयावधि खास तौर पर त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तय की गई है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।

प्रवासी मजदूरों के लिए राहत

हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और पानीपत समेत 12 जिलों में लाखों की संख्या में बिहारी प्रवासी काम करते हैं। हर साल त्योहारों के समय उन्हें महंगे टिकट, बसों में भीड़ और असुविधा का सामना करना पड़ता है। यह नई एसी बस सेवा उन्हें एक आरामदायक, सुरक्षित और किफायती यात्रा का विकल्प देगी, जिससे वे बिना तनाव के अपने घर लौट सकेंगे और त्योहारों की खुशियाँ दोगुनी हो सकेंगी।

सरकार की सराहनीय पहल

यह योजना बिहार सरकार की उन कोशिशों को दर्शाती है, जिनका उद्देश्य अपने नागरिकों की सुविधा और सम्मान सुनिश्चित करना है। यह कदम न सिर्फ राहत देगा, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को भी उजागर करता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static